पाइपलाइन बिछाने के लिए हुई सड़क की मापी

पाइपलाइन बिछाने के लिए हुई सड़क की मापी कोकर बाजार से सुंदर विहार तक बिछनी है पाइपलाइनतसवीर सुनील गुप्ता की रांची. कोकर बाजार से सुभाष चौक होते हुए सुंदर विहार जानेवाली सड़क में नाली पर किये गये अतिक्रमण की मापी बुधवार को रांची नगर निगम के अमीनों ने की. इस दौरान अमीनों ने पाया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:31 PM

पाइपलाइन बिछाने के लिए हुई सड़क की मापी कोकर बाजार से सुंदर विहार तक बिछनी है पाइपलाइनतसवीर सुनील गुप्ता की रांची. कोकर बाजार से सुभाष चौक होते हुए सुंदर विहार जानेवाली सड़क में नाली पर किये गये अतिक्रमण की मापी बुधवार को रांची नगर निगम के अमीनों ने की. इस दौरान अमीनों ने पाया कि कहीं-कहीं पर नाली पर रैंप बना दिया गया है तो कहीं पर नाली पर ही दीवार खड़ा कर दी गयी है. निगम के इस नापी अभियान का नेतृत्व निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने किया. इधर चौक से पश्चिमी छोर में मापी करने गये अमीनों को उस समय वापस लौटना पड़ा जब उस सड़क का मैप किसी के पास नहीं मिला. लोगों ने अमीनों को बताया कि इस सड़क का निर्माण आपसी सहयोग से हुआ है इसलिए इसका मैप निगम के पास भी नहीं है. इधर, रविवार को निगम अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों की बैठक बुलायी है. बैठक में आपसी सहमति के बाद ही पाइपलाइन बिछाये जाने का कार्य आगे बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version