कार्तिक बाबू सभी का विकास चाहते थे : राज्यपाल
कार्तिक बाबू सभी का विकास चाहते थे : राज्यपालकार्तिक उरांव की जयंती मनायी गयीफोटो 1 ट्राइबल इंडिया पुस्तक का विमोचन करती राज्यपाल व अन्य फोटो 2 कार्यक्रम में उपस्थित लोगरांची़ कार्तिक बाबू आदिवासी होकर भी सभी का विकास चाहते थे. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी व अन्य बुनियादी समस्याओं की जानकारी थी़ इन समस्याओं को दूर […]
कार्तिक बाबू सभी का विकास चाहते थे : राज्यपालकार्तिक उरांव की जयंती मनायी गयीफोटो 1 ट्राइबल इंडिया पुस्तक का विमोचन करती राज्यपाल व अन्य फोटो 2 कार्यक्रम में उपस्थित लोगरांची़ कार्तिक बाबू आदिवासी होकर भी सभी का विकास चाहते थे. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी व अन्य बुनियादी समस्याओं की जानकारी थी़ इन समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास किया. बुधवार को आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू में आयोजित कार्तिक उरांव के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कार्तिक बाबू ने शिक्षा, सिंचाई, उर्जा के क्षेत्र महत्वपूर्ण कार्य किया़ उन्होंने दूसरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया़ समाज के लोगों को एकजुट होकर उनके अधूरे काम को पूरा करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जयसवाल, शिवशंकर उरांव, अमर सिंह तिलावत ने कार्तिक बाबू के आदर्शो को आत्मसात करने की बात कही़ समारोह में ट्राइबल इंडिया पुस्तक का विमोचन किया गया़ स्वागत भाषण दिवाकर मिंज ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन डेलोमय हांसदा व संचालन सपना रानी ने की. मौके पर नागपुरी गायक मधु मंसुरी समेत राज्य के बाहर से आये प्रतिनिधियों व स्कूली बच्चों ने लोकगीत व संगीत की प्रस्तुति दी. समारोह में सरयू सिंह, उदय जायसवाल सहित सैकड़ों अभिभावक व परिषद के सदस्य उपस्थित थे.