आंध्रा बैंक में कस्टमर मीट (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
आंध्रा बैंक में कस्टमर मीट (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची. आंध्रा बैंक, रांची शाखा द्वारा 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक सम्मेलन (कस्टमर मीट) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप रंजन ने बैंक की उपलब्धियों एवं बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाअों की जानकारी दी. विशेष कर चालू खाता, […]
आंध्रा बैंक में कस्टमर मीट (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची. आंध्रा बैंक, रांची शाखा द्वारा 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक सम्मेलन (कस्टमर मीट) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप रंजन ने बैंक की उपलब्धियों एवं बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाअों की जानकारी दी. विशेष कर चालू खाता, महिलाअों के लिए ऋण सुविधा, होम लोन, व्यापार लोन, मुद्रा लोन आदि के बारे में बताया गया. मौके पर कमल सरावगी, विमल केडिया, अभिषेक नरसरिया, अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार महतो आदि मौजूद थे.