पत्नी को प्रताड़ित व बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
पत्नी को प्रताड़ित व बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार एक पत्नी के रहते कर ली थी दूसरी शादी फोटो सुनील गुप्ता देंगे रांची: डोरंडा पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार अमर बहादुर को बुधवार को जेल भेज दिया. अमर बहादुर डोरंडा थाना क्षेत्र […]
पत्नी को प्रताड़ित व बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार एक पत्नी के रहते कर ली थी दूसरी शादी फोटो सुनील गुप्ता देंगे रांची: डोरंडा पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार अमर बहादुर को बुधवार को जेल भेज दिया. अमर बहादुर डोरंडा थाना क्षेत्र के बड़ा घाघरा स्थित सरना टोली का रहनेवाला है. घटना को लेकर उसकी पत्नी ने गत नौ अक्तूबर को थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि वह पहले से शादीशुदा थी, लेकिन करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अमर से उसने शादी की थी. शादी के बाद उसे पता चला कि अमर पहले से शादीशुदा है. उसके बाद अमर उसे प्रताड़ित करने लगा. वहीं उसकी 10 वर्षीय पुत्री पर गलत निगाह रखने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया, तब अमर ने उसके साथ मारपीट की.