ओके:::मौलाना आजाद की जयंती मनायी
ओके:::मौलाना आजाद की जयंती मनायीफोटो मांडर 1 कार्यक्रम में मौजूद अतिथि मांडर. मौलाना आजाद एकेडमी मांडर में बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की 128वीं जयंती समारोह सह 12वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एकेडमी के बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व कुड़ुख भाषा में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी […]
ओके:::मौलाना आजाद की जयंती मनायीफोटो मांडर 1 कार्यक्रम में मौजूद अतिथि मांडर. मौलाना आजाद एकेडमी मांडर में बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की 128वीं जयंती समारोह सह 12वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एकेडमी के बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व कुड़ुख भाषा में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी से संबंधित वाद विवाद, भाषण व नात, नज्म प्रस्तुत किये. इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष अबरार अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की प्रतिभा की सराहना की़ मौके पर एकेडमी के निदेशक डॉ मौलाना यूनुस नदवी, प्राचार्य तैयब नदवी, मौलाना हकीम नदवी, मौलाना मुशर्रफ, मौलाना शमीम, मौलाना अब्दुल्ला नदवी, शाहजाद, प्रीतम ठाकुर, बजरंग साहनी, इम्तियाज भारती, फरहीन कमर, आफरीन कमर, मौलान मनौवर, अरशद अयूब, दुलारी खलखो, गुलअफसां, मो कुदुस व रीता बाड़ा सहित अन्य मौजूद थे