ओके:::इटकी : दुर्घटना को आमंत्रण
ओके:::इटकी : दुर्घटना को आमंत्रणफोटो : शीशम का सूखा पेड़इटकी़ इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला का शीशम का यह सूखा पेड़ किसी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है़ यह पेड़ अधीक्षक आवास से डीबी वार्ड जाने के रास्ते मेें है़ कई महीनों से यह पेड़ जमीन से उखड़ कर एक बट वृक्ष में जाकर अटक गया है़ […]
ओके:::इटकी : दुर्घटना को आमंत्रणफोटो : शीशम का सूखा पेड़इटकी़ इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला का शीशम का यह सूखा पेड़ किसी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है़ यह पेड़ अधीक्षक आवास से डीबी वार्ड जाने के रास्ते मेें है़ कई महीनों से यह पेड़ जमीन से उखड़ कर एक बट वृक्ष में जाकर अटक गया है़ इस रास्ते में चलनेवाले रोगी व कर्मचारी बराबर भयभीत रहते हैं. इस पेड़ को हटाने की दिशा में आरोग्यशाला प्रशासन की ओर अब तक प्रयास नहीं किया गया हैै़