पहाड़ी मंदिर: 450 फीट बोरिंग की गयी
पहाड़ी मंदिर: 450 फीट बोरिंग की गयी ट्रांसफाॅर्मर भी आयातसवीर सिटी मे हैदिन-रात 450 से अधिक मजदूर कर रहे हैं काम तीन दिनों में झंडे का पोल आयेगावरीय संवाददाता रांचीपहाड़ी मंदिर में विश्व का सबसे ऊंचा झंडा लगाने का काम शुरू हो गया है. झंडे का फाउंडेशन ढलाई का काम जोरों पर है. लगभग 700 […]
पहाड़ी मंदिर: 450 फीट बोरिंग की गयी ट्रांसफाॅर्मर भी आयातसवीर सिटी मे हैदिन-रात 450 से अधिक मजदूर कर रहे हैं काम तीन दिनों में झंडे का पोल आयेगावरीय संवाददाता रांचीपहाड़ी मंदिर में विश्व का सबसे ऊंचा झंडा लगाने का काम शुरू हो गया है. झंडे का फाउंडेशन ढलाई का काम जोरों पर है. लगभग 700 बोरी सीमेंट लग चुका है. दिन-रात 450 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सभी सदस्य भी मुस्तैद हैं. झंडा लगाने के लिए 450 फीट की बोरिंग करायी गयी है़ पहाड़ी मंदिर के सभी सदस्य मिशन 27 दिसंबर को पूरा करने में जुट गये हैं. 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहरायेंगे़ बुधवार को ट्रांसफाॅरमर भी आ गया. इसे लगाने का काम भी शुरू है. मेकन के इंजीनियरों का दल कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. समिति के पदाधिकारी बैठक कर कार्य को त्वरित गति से पूरा करने में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, फिलिप्स इंडिया की ओर से झंडे के लिए जर्मनी से विशेष लाइटें मंगायी जायेंगी़ मजदूरों को मंदिर परिसर में ही रहने की व्यवस्था की गयी है. बुधवार की सुबह में पहाड़ी मंदिर में निर्माण कार्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. मंदिर में चल रहे निर्माणकार्य को देखने शहर के कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग भी पहाड़ी मंदिर पहुंच रहे हैं. ढलाई का कार्य शुरू होने से पूर्व खिचड़ी भोग लगाया गया. इसके बाद भोग का वितरण किया गया.मंदिर के पीछे लगेगी लिफ्टपहाड़ी मंदिर के पीछे लिफ्ट लगाने की भी योजना है. इसके लिए भी कार्य शुरू हैं. एचइसी की ओर से लिफ्ट लगायी जा रही है. मेकन द्वारा इसकी डिजाइन की गयी है. इसमें लगभग एक करोड़ की लागत आयेगी. तीन चार दिनों में पुणे से पोल भी आ जायेंगे. शहर के दानदाताओं में होड़: पहाड़ी मंदिर में झंडे का काम 15 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. शहर के दानदाता निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. कोई ईंट तो कोई सीमेंट दे रहा है. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने शहर के सभी लोगों से पहाड़ी मंदिर के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है.