नामकुम फीडर से आज बाधित बिजली आपूर्ति रांची. कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से गुरुवार को दिन के दस से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सब-स्टेशन में ब्रेकर की मरम्मत की जायेगी. जिस कारण पीस रोड, डंगरा टोली, नगड़ा टोली, वर्दवान कंपाउंड, सरकुलर रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
नामकुम फीडर से आज बाधित बिजली आपूर्ति
नामकुम फीडर से आज बाधित बिजली आपूर्ति रांची. कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से गुरुवार को दिन के दस से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सब-स्टेशन में ब्रेकर की मरम्मत की जायेगी. जिस कारण पीस रोड, डंगरा टोली, नगड़ा टोली, वर्दवान कंपाउंड, सरकुलर रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है