एक्सयूवी के धक्के से डीएवी के छात्र की मौत

एक्सयूवी के धक्के से डीएवी के छात्र की मौत- नहीं पहना था हेलमेटफोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची बरियातू आरोग्य भवन के समीप एक्सयूवी कार(जेएच 11एल-9099) के धक्के से डीएवी आलोक, पुंदाग के छात्र फ्रांसिस प्रतीक लाल (16वर्ष) की माैत हो गयी़ वह कक्षा नौ का छात्र था. घटना बुधवार शाम करीब 4़15 बजे घटी. धक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 9:36 PM

एक्सयूवी के धक्के से डीएवी के छात्र की मौत- नहीं पहना था हेलमेटफोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची बरियातू आरोग्य भवन के समीप एक्सयूवी कार(जेएच 11एल-9099) के धक्के से डीएवी आलोक, पुंदाग के छात्र फ्रांसिस प्रतीक लाल (16वर्ष) की माैत हो गयी़ वह कक्षा नौ का छात्र था. घटना बुधवार शाम करीब 4़15 बजे घटी. धक्का इतना जोरदार था कि छात्र डिवाइडर से टकरा गया, जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वह घायल हो गया. बताया जाता है कि छात्र अपनी स्कूटी (जेएच01-बीइ-6142) से करमटोली की ओर से बरियातू हिल एरिया के भरम टोली स्थित आवास लौट रहा था़ सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस और पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.प्रत्येक्षदर्शियों के अनुसार छात्र हेलमेट नहीं पहने हुए था और वह स्कूल ड्रेस में था़ वह जैसे ही बरियातू आरोग्य भवन के पास पहुंचा़, आरोग्य भवन से तेजी से निकल रही एक्सयूवी 500 ने उसे धक्का मार दिया़ बाद में उसे रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ सूचना मिलते ही छात्र की मां व अन्य परिजन रिम्स पहुंचे़ पड़ोसियों ने बताया कि वह प्रतिदिन करमटोली से बस पकड़ता था़ भरमटोली से करमटोली वह रोजाना स्कूटी से जाता था और वहां स्कूटी लगा कर बस पकड़ता था. पिता का पहले हो चुका है निधनफ्रांसिस प्रतीक लाल के पिता डॉ शारदा लाल का एक साल पहले निधन हो चुका है़ वह सीसीएल में कार्यरत थे़ फ्रांसिस प्रतीक लाल इकलौता पुत्र था़ काफी जिद करके उसने मां से स्कूटी खरीदने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version