157 बच्चों की हुई आंखों की जांच
157 बच्चों की हुई अांखों की जांचरांची. लायंस क्ल्ब ऑफ रांची प्रभात के तत्वावधान में बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 157 बच्चों की जांच की गयी. जांच में 34 बच्चों को चश्मा लगाने की सलाह दी गयी. शिविर में डॉ प्रताप बेरा, राजेश शुक्ला, बाबूलाल अग्रवाल, […]
157 बच्चों की हुई अांखों की जांचरांची. लायंस क्ल्ब ऑफ रांची प्रभात के तत्वावधान में बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 157 बच्चों की जांच की गयी. जांच में 34 बच्चों को चश्मा लगाने की सलाह दी गयी. शिविर में डॉ प्रताप बेरा, राजेश शुक्ला, बाबूलाल अग्रवाल, बासुदेव पॉल, चंदन गुप्ता एवं कमलेंदु ने आंखों की जांच की. मौके पर अध्यक्ष राजेश गाड़ोदिया, गोपेश गाेयनका, दाऊलाल मेहता, काशी प्रसाद कनोई, माधव लाखोटिया, प्रकाश अरोड़ा, रेखा जायसवाल, केके पांडा व अमरेश्वर आदि मौजूद थे.