शराब दुकान के बाहर फायरिंग के मामले में दो गिरफ्तार
शराब दुकान के बाहर फायरिंग के मामले में दो गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल बरामद, एक की तलाश में छापेमारी हटिया एएसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर डोरंडा पुलिस की टीम कर रही छापेमारी रांची: डोरंडा पुलिस ने एक शराब दुकान के बाहर फायरिंग की घटना में शामिल होने के आरोप में […]
शराब दुकान के बाहर फायरिंग के मामले में दो गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल बरामद, एक की तलाश में छापेमारी हटिया एएसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर डोरंडा पुलिस की टीम कर रही छापेमारी रांची: डोरंडा पुलिस ने एक शराब दुकान के बाहर फायरिंग की घटना में शामिल होने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सद्दाम और सन्नी शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास एक-एक लोडेड पिस्टल बरामद की है. दोनों डोरंडा इलाके के रहनेवाले हैं. पुलिस दोनों से अन्य अपराधियों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य सहयोगी का नाम बताया है. पुलिस हटिया एएसपी प्रशांत आनंद के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार डोरंडा में एक शराब दुकान के बाहर कुछ दिन पहले अपराधियों ने फायरिंग की थी. घटना में बाइक सवार अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी थी. हालांकि मामले में कोई केस दर्ज कराने को तैयार नहीं था. जब इस बात की जानकारी हटिया एएसपी को मिली, तब उन्होंने डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. छापेमारी का नेतृत्व खुद एएसपी कर रहे थे. छापेमारी के दौरान ही दोनों को पकड़ा गया.