महुआमिलान से अपह्रत बालक खलारी स्टेशन से बरामद…ओके
महुआमिलान से अपह्रत बालक खलारी स्टेशन से बरामद…ओके खलारी. मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने महुआमिलान से अपह्रत 11 वर्षीय विकास घटवार को खलारी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. विकास घटवार महुआमिलान स्थित फ्यूचर ब्राइट पब्लिक स्कूल का छात्र है. उसका अपहरण 24 नवंबर को स्कूल से लौटने के क्रम में उसके चाचा उमेश घटवार ने कर […]
महुआमिलान से अपह्रत बालक खलारी स्टेशन से बरामद…ओके खलारी. मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने महुआमिलान से अपह्रत 11 वर्षीय विकास घटवार को खलारी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. विकास घटवार महुआमिलान स्थित फ्यूचर ब्राइट पब्लिक स्कूल का छात्र है. उसका अपहरण 24 नवंबर को स्कूल से लौटने के क्रम में उसके चाचा उमेश घटवार ने कर लिया था. उसके बाद उसे मैक्लुस्कीगंज लेकर आ गया. चंदवा पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी. विकास को उसका चाचा खलारी स्टेशन से बीडीएम पैसेंजर ट्रेन से कहीं ले जानेवाला था. तभी मौके पर पहुंच कर मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने विकास को बरामद कर लिया. उमेश पुलिस को देखते ही फरार हो गया. विकास को चंदवा पुलिस को सौंप दिया गया है.