दूसरे चरण के लिए स्कूल बसें जमा हुईं

दूसरे चरण के लिए स्कूल बसें जमा हुईंतसवीर राजकौशिक देंगेरांची :पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्कूल बसें जमा हो गयी. लगभग 200 बसें मोरहाबादी मैदान में जमा करायी गयीं. इनमें 155 बड़ी बसें, 17 मिनी व 06 छोटी बसें शामिल हैं. 28 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है़ सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 9:52 PM

दूसरे चरण के लिए स्कूल बसें जमा हुईंतसवीर राजकौशिक देंगेरांची :पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्कूल बसें जमा हो गयी. लगभग 200 बसें मोरहाबादी मैदान में जमा करायी गयीं. इनमें 155 बड़ी बसें, 17 मिनी व 06 छोटी बसें शामिल हैं. 28 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है़ सभी बसों को प्रखंडवार टैगिंग करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. कुछ बसें 26 नवंबर को भी आयेंगी. 26 नवंबर को ही सभी चालकों को तेल का कूपन वितरित किया जायेगा. सभी बसें 27 नवंबर को सुबह सात बजे संबंधित प्रखंड के लिए रवाना हो जायेंगी. कब-कब होंगे चुनाव:द्वितीय चरण: 28 नवंबर(सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम व ओरमांझी).तृतीय चरण: 05 दिसंबर(खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर व चान्हो).चौथा चरण: 12 दिसंबर(तमाड़, बुंडू,सोनाहातु व राहे)कब-कब ली जायेंगी बसें:तृतीय चरण: 02 दिसंबर व चतुर्थ चरण: 9 दिसंबर.

Next Article

Exit mobile version