सीएम आवास के पीछे बनेगा शहीद पार्क : रघुवर
सीएम आवास के पीछे बनेगा शहीद पार्क : रघुवरअलबर्ट एक्का की अस्थि की तलाश में राज्य सरकार की ओर से जायेंगे प्रतिनिधिवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम आवास के पीछे शहीद पार्क बनाने की बात कही है. पार्क शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की याद में होगा. सीएम ने यह बात शहीद अलबर्ट एक्का […]
सीएम आवास के पीछे बनेगा शहीद पार्क : रघुवरअलबर्ट एक्का की अस्थि की तलाश में राज्य सरकार की ओर से जायेंगे प्रतिनिधिवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम आवास के पीछे शहीद पार्क बनाने की बात कही है. पार्क शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की याद में होगा. सीएम ने यह बात शहीद अलबर्ट एक्का पत्नी बलमदीना एक्का को पत्र सौंपने गये प्रतिनिधियों से कही. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व टीएसी के सदस्य रतन तिर्की कर रहे थे. सीएम ने कहा कि बलमदीना की इच्छा का सरकार सम्मान करती है. उनके द्वारा अधिकृत जो प्रतिनिधि अस्थि की तलाश में त्रिपुरा जायेंगे, राज्य सरकार उनके खर्च को वहन करेगी. सरकार इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पारीकर व आर्मी चीफ से भी बात करेगी, ताकि शहीद की समाधि स्थल की तलाश की जाये. सीएम ने कहा कि वह खुद भी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से इस मामले में सहयोग करने की मांग करेंगे.