नकली सामान बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़
नकली सामान बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़मोहनपुर में बनाया जा रहा था ब्रांडेड कंपनी का नकली तेल व मंजन- असली कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारीसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में पप्पू यादव के घर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का नकली तेल व दंत मंजन बरामद […]
नकली सामान बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़मोहनपुर में बनाया जा रहा था ब्रांडेड कंपनी का नकली तेल व मंजन- असली कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारीसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में पप्पू यादव के घर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का नकली तेल व दंत मंजन बरामद किया है. बरामद नकली सामग्री डाबर के बोतल में लाल दंत मंजन व मैरिको कंपनी के बोतल में निहार नेचुरल तेल है. बरामद नकली मंजन व तेल से करीब चार लाख रुपये फर्जी ढंग से कमाने की तैयारी थी. बुधवार को डाबर इंडिया लिमिटेड व मैरिको कंपनी के अधिकृत गुप्तचर ब्लेकेट डिटेक्टिव के जांचकर्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि घाघरा गांव में इन कंपनियों का नकली प्रोडक्ट बना कर बाजार में बेचा जा रहा है.