कूकर बम की अफवाह , अफरा-तफरी
कूकर बम की अफवाह , अफरा-तफरी फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज के सामने निर्माणाधीन विजय स्टोर के सामने बालू पर एक कुकर मिलने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. इलाके में खबर फैल गयी कि वहां कूकर बम है. बाद में स्टोर के संचालक विनोद कुमार विजय ने शाम करीब […]
कूकर बम की अफवाह , अफरा-तफरी फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज के सामने निर्माणाधीन विजय स्टोर के सामने बालू पर एक कुकर मिलने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. इलाके में खबर फैल गयी कि वहां कूकर बम है. बाद में स्टोर के संचालक विनोद कुमार विजय ने शाम करीब 6़ 30 बजे सिटी कंट्रोल व गोंदा पुलिस को सूचना दी़ इधर, बम की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस स्थिति में पुलिस उस स्थान को घेरना पड़ा और वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा. बाद में डॉग स्क्वाइड आैर बम स्क्वाइड को सूचना दी गयी. रात नौ बजे बम निरोधक दस्ता पहुंचा. जांच के बाद कूकर खाली पाया गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.