रांची़: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्कूल बसें जमा हो गयी. लगभग 200 बसें मोरहाबादी मैदान में जमा करायी गयीं. इनमें 155 बड़ी बसें, 17 मिनी व 06 छोटी बसें शामिल हैं. 28 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है़ सभी बसों को प्रखंडवार टैगिंग करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. कुछ बसें 26 नवंबर को भी आयेंगी. 26 नवंबर को ही सभी चालकों को तेल का कूपन वितरित किया जायेगा. सभी बसें 27 नवंबर को सुबह सात बजे संबंधित प्रखंड के लिए रवाना हो जायेंगी.
डीएवी बरियातू स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल की सभी बसें जमा करा ली गयी हैं. इस वजह से छात्रों को स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जायेंगी़ स्कूल प्रशासन ने कहा कि कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को 26 से 28 नवंबर तक अपने साधन से स्कूल आना होगा़.
कब-कब होंगे चुनाव:
द्वितीय चरण: 28 नवंबर(सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम व ओरमांझी).
तृतीय चरण: 05 दिसंबर(खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर व चान्हो).
चौथा चरण: 12 दिसंबर(तमाड़, बुंडू,सोनाहातू व राहे)
कब-कब ली जायेंगी बसें:
तृतीय चरण: 02 दिसंबर व चतुर्थ चरण: 9 दिसंबर