सर्दी में गीजर का बाजार गरमदुकानों में जुट रही ग्राहकों की भीड़ फोटो सुनील जी लाइफ रिपोर्टर @ रांची मौसम में ठंड बढ़ने से बाजार में गीजर और हीटर की बिक्री गरम होने लगी है. लोग ठंड से बचने की पूरी तैयारी में जुट चुके हैं. इलेक्ट्रिक गीजर की डिमांड भी बढ़ गयी है. दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों में तरह-तरह के गीजर और हीटर सजा चुके हैं. दुकानदारों का कहना है कि बिक्री में तेजी आयी है. बाजार में इलेक्ट्रिक और सोलर वाटर हीटर भी खूब बिक रहे है़ं सोलर वाटर हीटर की डिमांड हाल के दिनों में काफी बढ़ी है़ बाजार में एक से 300 लीटर तक में वाटर हीटर की डिमांड है़ हीटर का इस्तेमाल काफी आसान माना जाता है. …………………………….हर ब्रांड के प्रोडक्ट सर्दी में गीजर का बाजार गरम है. बजाज, विनस, रेकॉल, केनस्टार, राॅक्सी, जैसी कंपनियाें के प्रोडक्ट को काफी पसंद किया जा रहा है़ हेवेल्स के गीजर एक लीटर में ओपेल व नियो मॉडल, छह लीटर में क्वाटरों व ओपेल, 10 लीटर में ओपेल, 15 लीटर में प्यूरो और 25 लीटर की साइज में प्यूरो मॉडल अधिक पसंद किये जा रहे है़ं एक लीटर के दोनों ही मॉडल इंस्टैट है़ अन्य मॉडल का टैंक स्टेनलेस स्टील का है़ इस पर पांच साल की वारंटी और पूरी बॉडी पर दो साल की वारंटी दी जा रही है़ साथ ही ग्राहकों को होम सर्विस की सुविधा दी जा रही है़ बजाज में 15 लीटर में प्लेटिन मॉडल की अधिक मांग है़ 15-25 लीटर में ग्लास लाइन अौर जीपीयू मॉडल भी लोग पसंद कर रहे है़ं वीनस में छह-25 लीटर तक में गीजर है़ एक और तीन लीटर में टैंक कॉपर का है़ ……………………………….सोलर गीजर भी विकल्प सोलर प्रोडक्ट्स में सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम भी बाजार में उपलब्ध है़ यह 100 लीटर से शुरू होता है़ ज्यादा क्षमता वाले सिस्टम होटल, गेस्ट हाउस, हॉस्पिटल आदि में लगाये जाते है़ं इसकी खासियत यह है कि इसे एक बार खरीद लेने के बाद इस पर कोई खर्च नहीं करना पड़ता है़ वहीं सोलर हीटिंग सिस्टम भी है जिनमें बिजली के एलिमेंट्स लगे होते है़ं इससे सालाना 1500 यूनिट बिजली बचायी जा सकती है़ रांची में भी कई घरों व अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है़ सोलर गीजर का भी उपयोग किया जा रहा है़ ……………………………गीजर की सबसे ज्यादा बिक्री ठंड के बढ़ जाने के कारण गीजर की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है़ शक्ति डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि ठंड के कारण वाटर हीटर, गीजर, रूम हीटर की डिमांड बढ़ गयी है़ सबसे ज्यादा बिक्री गीजर की हो रही है़ बाजार में नयी तकनीक से युक्त बजाज का गीजर मार्केट में आया है़ यह 6000-12500 रुपये में उपलब्ध है़ बजाज में इमर्सन हीटर : 600-650 रुपये, गीजर : 6000-12500 रुपये, रूम हीटर : 1000-13000 रुपये. …………………..300 लीटर तक सोलर गीजर बाजार में इलेक्ट्रिक गीजर के अलावा सोलर गीजर की भी डिमांड है़ बाजार में सोलर गीजर दो तरह के हैं जिसमें सोलर वाटर हीटर में ग्लास ट्यूब अौर फ्लैट प्लेट कलेक्टर की डिमांड है़ यह 100 से लेकर 500 लीटर तक घरेलू इस्तेमाल के लिए है. सन संस के संचालक राजीव ने बताया कि फ्लैट प्लेट कलेक्टर में 100 लीटर 30000 रुपये है, जबकि ग्लास ट्यूब् वाटर हीटर में 100 लीटर 21000 रुपये में उपलब्ध है़ वहीं बिजली की कम खपत में हीट पंप वाटर हीटर भी है़ यह 46 हजार से 1,11,450 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है. इसकी क्षमता 65 से 200 लीटर के बीच है. रेकॉल्ड में वाटर गीजर एक से 300 लीटर तक क्षमता के बीच का है़ यह नयी तकनीक के साथ बाजार में उपलब्ध है़ इसकी कीमत 2800-55,000 रुपये है. ………………………. कंपनियां और गीजर की क्षमता बजाज : 01-50 लीटर , कीमत : 6000- 12500 रुपये हैवेल्स गीजर : 01-50 लीटर, कीमत : 3000-14,000 रुपये विनस : 01-50 लीटर, कीमत : 2000-16,000 रुपये केन स्टार : 01-50 लीटर, कीमत : 1800-13000 रुपये ……………………………लोगों ने कहा ठंड बढ़ गयी है. इससे बचने के लिए गीजर की खरीदारी की हूं, ताकि ठंड में गरम पानी मिल सके़ अभी बाजार में कई कंपनियों के गीजर, इमरसन और रूम हीटर भी उपलब्ध है़ सुविधा के अनुसार प्रोडक्ट की खरीदारी कर रहे है़ं सुनीता देवी……………….सर्दी काफी बढ़ गयी है़ घर में गीजर लायी हूं, ताकि गरम पानी से सभी काम कर सकूं. पहले की तुलना में बाजार में नयी तकनीक के साथ गीजर उपलब्ध है़ं हमारे घर में नयी तकनीकवाला गीजर है़ पुष्पा देवी …………………….दुकानदारों ने कहा पहले की तुलना में गीजर कई डिजाइन और स्टाइलिश लुक में बाजार में उपलब्ध है. केनस्टार स्टेनलेस स्टील टंकी में, तो विनस ने सिरामिक कोटेट एलिमेंट्स में प्रोडक्ट पेश किया है़ बजाज गीजर ग्लास लाइन टैंक में आकर्षक रूप में है़ लोगों की सुविधा के अनुसार एक लीटर तक में गीजर उपलब्ध है़ मुकेश कुमार अग्रवाल, संचालक, शक्ति डिस्ट्रीब्यूटर……………..इलेक्ट्रिक गीजर के अलावा सोलर गीजर की भी डिमांड है़ सोलर गीजर एक से 300 लीटर में घरेलू इस्तेमाल के लिए पसंद किया जा रहा है़ बिजली की कम खपत हो इसके लिए रेकॉल्ड ने भी बाजार में गीजर पेश किया है़ विजय, संचालक, सन एंड संस
BREAKING NEWS
सर्दी में गीजर का बाजार गरम
सर्दी में गीजर का बाजार गरमदुकानों में जुट रही ग्राहकों की भीड़ फोटो सुनील जी लाइफ रिपोर्टर @ रांची मौसम में ठंड बढ़ने से बाजार में गीजर और हीटर की बिक्री गरम होने लगी है. लोग ठंड से बचने की पूरी तैयारी में जुट चुके हैं. इलेक्ट्रिक गीजर की डिमांड भी बढ़ गयी है. दुकानदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement