डेढ़ घंटा ठप रही बीएसएनल मोबाइल सेवा

डेढ़ घंटा ठप रही बीएसएनल मोबाइल सेवारांची : रांची शहरी इलाके में गुरुवार को दिन में डेढ़ घंटे तक मोबाइल सेवा ठप रही. नेटवर्क के साथ-साथ नेट कनेक्टिविटी भी नहीं थी, जिससे लोग काफी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार दिन के 11.30 से दोपहर सवा एक बजे तक बीएसएनएल नंबर पर न तो इनकमिंग अौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

डेढ़ घंटा ठप रही बीएसएनल मोबाइल सेवारांची : रांची शहरी इलाके में गुरुवार को दिन में डेढ़ घंटे तक मोबाइल सेवा ठप रही. नेटवर्क के साथ-साथ नेट कनेक्टिविटी भी नहीं थी, जिससे लोग काफी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार दिन के 11.30 से दोपहर सवा एक बजे तक बीएसएनएल नंबर पर न तो इनकमिंग अौर न ही आउटगोइंस सेवा मिल रही थी. बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि बूटी मोड़ जुमार पुल के पास अॉप्टिकल फाइबर केबुल कट जाने के कारण यह स्थिति हुई. उक्त केबुल जुमार पुल आगे अवस्थित बीएसएनएल एक्सचेंज से जुड़ा हुआ है. समय रहते रूट डायवर्ट कर मोबाइल सेवा को एक घंटे बाद दुरूस्त कर दिया गया. इधर केबुल मरम्मत का कार्य भी चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version