वाणज्यि कर सचिव से मिले चेंबर के प्रतिनिधि

वाणिज्य कर सचिव से मिले चेंबर के प्रतिनिधिरांची . चेंबर के प्रतिनिधियों ने वाणिज्य कर सचिव निधि खरे से मिल कर उनको समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि इनपुट क्रेडिट खत्म होने से छोटे व्यापारियों और एमएसएमइ उद्यमी बंदी के कगार पर पहुंच गये हैं. फिगर मैच नहीं होने की वजह से दिये गये नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:10 PM

वाणिज्य कर सचिव से मिले चेंबर के प्रतिनिधिरांची . चेंबर के प्रतिनिधियों ने वाणिज्य कर सचिव निधि खरे से मिल कर उनको समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि इनपुट क्रेडिट खत्म होने से छोटे व्यापारियों और एमएसएमइ उद्यमी बंदी के कगार पर पहुंच गये हैं. फिगर मैच नहीं होने की वजह से दिये गये नोटिस से भय का माहौल व्याप्त हो गया है. रजिस्टर्ड डीलर का इन वायस वाइज डिटेल देने की बाध्यता लागू करने पर भी व्यापारियों ने नाराजगी जतायी. श्रीमती खरे ने व्यापारियों की बात सुनने के बाद उस पर विचार करने का आश्वासन दिया. कहा कि कर्मचारियों या अफसरों द्वारा भयादोहन की कोशिश किये जाने पर व्यापारी शिकायत दर्ज करायें. सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी. सचिव से मिलने गये चेंबर के प्रतिनिधिमंडल में विकास कुमार सिंह, दीनदयाल वर्णवाल समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version