एनएसएस शिविर का समापन (तसवीर ट्रैक पर है)
एनएसएस शिविर का समापन (तसवीर ट्रैक पर है)रांची : रांची वीमेंस कॉलेज एनएसएस यूनिट टू द्वारा बरियातू स्थित चेशायर होम में लगाये गये विशेष शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. इस अवसर पर छात्राअों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. रत्ना, सुचिता, प्रिया, सुरभि, प्रिया ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ […]
एनएसएस शिविर का समापन (तसवीर ट्रैक पर है)रांची : रांची वीमेंस कॉलेज एनएसएस यूनिट टू द्वारा बरियातू स्थित चेशायर होम में लगाये गये विशेष शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. इस अवसर पर छात्राअों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. रत्ना, सुचिता, प्रिया, सुरभि, प्रिया ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ गीता सिंह सहित चेशायर होम की सीनियर सिस्टर सहित कई लोग उपस्थित थे. छात्राअों द्वारा शिविर में किये गये कार्यों से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जायेगी़