साइमन व उमा शंकर के मामले में जवाब देने के लिए सीबीआइ को मिला समय
साइमन व उमा शंकर के मामले में जवाब देने के लिए सीबीआइ को मिला समयरांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत ने बुधवार को 2010 के राज्यसभा चुनाव में हुए नोट फॉर वोट मामले (हॉर्स ट्रेडिंग) के आरोपी साइमन मरांडी व उमाशंकर अकेला की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. […]
साइमन व उमा शंकर के मामले में जवाब देने के लिए सीबीआइ को मिला समयरांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत ने बुधवार को 2010 के राज्यसभा चुनाव में हुए नोट फॉर वोट मामले (हॉर्स ट्रेडिंग) के आरोपी साइमन मरांडी व उमाशंकर अकेला की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान सीबीआइ की अोर से अधिवक्ता केपी देव ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया. अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 10 दिसंबर तक के लिए स्थिगत कर दी. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी. इस मामले में सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें साइमन मरांडी व उमाशंकर अकेला को सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है.