रांची में बनेगा एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
रांची में बनेगा एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटराज्य सरकार ने सुकुरहुट्टू में दी 15 एकड़ जमीन स्किल डेवलपमेंट मिशन के प्रशिक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण दीपक, रांची राजधानी रांची में स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना के तहत एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया नारे को साकार करने के लिए इस संस्थान का […]
रांची में बनेगा एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटराज्य सरकार ने सुकुरहुट्टू में दी 15 एकड़ जमीन स्किल डेवलपमेंट मिशन के प्रशिक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण दीपक, रांची राजधानी रांची में स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना के तहत एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया नारे को साकार करने के लिए इस संस्थान का निर्माण कराया जा रहा है. केंद्र सरकार इसके लिए 70 से 80 करोड़ का अनुदान राज्य सरकार को देगी. राज्य सरकार व केंद्रीय श्रम मंत्रालय के बीच इसके लिए द्विपक्षीय समझौता किया जायेगा. संस्थान में देश भर के प्रशिक्षकों (ट्रेनरों) को प्रशिक्षण दिया जायेगा. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की तरफ से संस्थान की देखरेख की जायेगी. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर इस संस्थान का निर्माण कराया जायेगा. इसमें केंद्र, राज्य सरकार और निजी कंपनी की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. प्रत्येक वर्ष एक हजार प्रशिक्षकों को यहां प्रशिक्षित किया जायेगा. यहां ट्रेनरों के लिए अलग से प्रशिक्षण संस्थान बनाया जायेगा. सरकार की तरफ से रांची के सुकुरहुट्टू में केंद्र के लिए 15 एकड़ जमीन भी हस्तांतरित की जा रही है. इसकी निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.