15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::बेड़ो : कब्र से निकला गया सुषमा का शव

ओके:::बेड़ो : कब्र से निकला गया सुषमा का शवफोटो 01 सुषमा के शव को कब्र से निकालने की तैयारी फोटो 02 सुषमा का शवअंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेजा गयाभाई ने लगाया था हत्या का आरोपबेड़ो़ नरकोपी थाना क्षेत्र के बिल्टी गांव स्थित मसना से गुरुवार को सुषमा कुमारी का शव दंडाधिकारी सह सीओ मनिंद्र भगत […]

ओके:::बेड़ो : कब्र से निकला गया सुषमा का शवफोटो 01 सुषमा के शव को कब्र से निकालने की तैयारी फोटो 02 सुषमा का शवअंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेजा गयाभाई ने लगाया था हत्या का आरोपबेड़ो़ नरकोपी थाना क्षेत्र के बिल्टी गांव स्थित मसना से गुरुवार को सुषमा कुमारी का शव दंडाधिकारी सह सीओ मनिंद्र भगत व डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में निकाला गया़ शव को अंत्य परीक्षण के लिए रिम्स रांची भेजा गया़ ज्ञात हो कि सुषमा के शव को 23 नवंबर को मसना में दफनाना दिया गया था़ बाद में 25 नवंबर को सुषमा के भाई सुकरा उरांव ने बिल्टी गांव निवासी जयपाल उरांव के विरुद्ध नरकोपी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था़ नरकोपी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में सुषमा के शव को कब्र से बाहर निकाला़ डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमाटम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि हत्या का मामला है या स्वभाविक मौत है़ कब्र से शव निकालने के दौरान दंडाधिकारी, डीएसपी, इंस्पेक्टर तेतरू उरांव, थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, मृतक का भाई सुकरा उरांव, बहन घुरी उरांव, गांव के बासुदेव उरांव, प्रदीप उरांव, महादेव उरांव, दुबराज उरांव, नरेश उरांव और सुमरी उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें