ओके:::चान्हो : जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगे वोट
ओके:::चान्हो : जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगे वोटफोटो चान्हो 1 रीता देवी जनसंपर्क करतीं चान्हो. चान्हो प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में मतदान की अपील को लेकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है. चान्हो के पूर्वी क्षेत्र […]
ओके:::चान्हो : जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगे वोटफोटो चान्हो 1 रीता देवी जनसंपर्क करतीं चान्हो. चान्हो प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में मतदान की अपील को लेकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है. चान्हो के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार रीता देवी ने गुरुवार को टांगर, चोरेया व गुटुवा में जनसंपर्क किया़ पश्चिमी क्षेत्र से जिपस की प्रत्याशी बबीता देवी ने होन्हे, लुरूगीं, सिंदुवारटोली व पंडरी में तथा चटवल पश्चिमी के पंसस उम्मीदवार मो शोएब ने चटवल व पकरियो गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मांडर के पूर्वी क्षेत्र से जिप के उम्मीदवार सुनील उरांव ने उचरी, कनभीठा, नगड़ा, सुरसा व मुड़मा में जनसंपर्क किया़