ओके:::राज्य की पहचान है जतरा : विधायक

ओके:::राज्य की पहचान है जतरा : विधायक नगड़ी के चौली गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा जतरा फोटो … काठ के हाथी पर सवार विधायक जायसवालपिस्कानगड़ी़ नगड़ी के चौली गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को जतरा का आयोजन किया गया़ 12 पडहा समिति के तत्वावधान मे आयोजित इस जतरा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:42 PM

ओके:::राज्य की पहचान है जतरा : विधायक नगड़ी के चौली गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा जतरा फोटो … काठ के हाथी पर सवार विधायक जायसवालपिस्कानगड़ी़ नगड़ी के चौली गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को जतरा का आयोजन किया गया़ 12 पडहा समिति के तत्वावधान मे आयोजित इस जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि जतरा झारखंड की पहचान है़ इसे अक्षुण्ण रखना हमारी जिम्मेवारी है़ जतरा के माध्यम से हम अपनी सम्यता, संस्कृति और अपनी पहचान को कायम रखते हैं़ इससे हमारी सामाजिक समरसता कायम रहती है़ इसके पूर्व 12 पड़हा समिति की ओर से श्री जायसवाल को काठ के बने हाथी पर बैठा कर जतरा स्थल का भ्रमण कराया गया़ इसके पूर्व गांव के पहान मंगा पहान ने सरना झंडा की पूजा कर जतरा का शुभारंभ किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अयता तिर्की ने, जबकि संचालन बल्कु अंसारी ने किया़ मौके पर सधना उरांव, सुनील तिर्की, प्रेमचंद गोप, विश्वनाथ तिर्की, गोविंद तिर्की, शनि तिर्की, एतवा उरांव, मदरा भगत, अर्पण तिर्की, विश्वकर्मा लकड़ा व मनील तिर्की सहित कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version