ओके:::राधाकृष्ण मंदिर में भगवती जागरण

ओके:::राधाकृष्ण मंदिर में भगवती जागरण फोटो भगवती जागरण का उदघाटन करते पिंकुलाल पिस्कानगड़ी़ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर में भगवती जागरण का का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन आजसू के लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकु लाल ने किया़ इसके बाद भगवती जागरण मंडली के कलाकारों ने एक से एक धार्मिक गीत प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:42 PM

ओके:::राधाकृष्ण मंदिर में भगवती जागरण फोटो भगवती जागरण का उदघाटन करते पिंकुलाल पिस्कानगड़ी़ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर में भगवती जागरण का का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन आजसू के लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकु लाल ने किया़ इसके बाद भगवती जागरण मंडली के कलाकारों ने एक से एक धार्मिक गीत प्रस्तुत किये, जिसका आनंद लोगों ने देर रात तक उठाया़ मौके पर समाजसेवी बजरंग महतो, कुलदीप साहू, राजकुमार केसरी, त्रिपुरारी महतो, राजू प्रजापति, अंगद कुमार, मंगरा महतो व गणेश पहान सहित कई लोग मौजूद थे़ मंच संचालन केशव कुमार भगत ने किया़

Next Article

Exit mobile version