ओके:::135 बूथ अतिसंवेदनशील चह्निति

ओके:::135 बूथ अतिसंवेदनशील चिह्नितअनगड़ा़ प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतदान केंद्र का निर्धारण कर वहां आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है़ बीडीओ संध्या मुंडू ने बताया कि प्रखणंड में 225 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें सुरक्षा की दृष्टिकोण से 135 अतिसंवेदनशील, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:58 PM

ओके:::135 बूथ अतिसंवेदनशील चिह्नितअनगड़ा़ प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतदान केंद्र का निर्धारण कर वहां आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है़ बीडीओ संध्या मुंडू ने बताया कि प्रखणंड में 225 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें सुरक्षा की दृष्टिकोण से 135 अतिसंवेदनशील, 61 संवेदनशील व 29 सामान्य पोलिंग बूथ के रूप में चिह्नित ह़ैं यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं़ प्रखंड में 69836 मतदाता हैं़ प्रखंड में दो जिप सदस्य, 22 पंस सदस्य, 21 मुखिया एवं 121 वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा. 104 वार्ड सदस्य एवं एक पंसस निर्विरोध चुने गये हैं.

Next Article

Exit mobile version