ओके:::मकुंदा गांव में गोपालक किसान गोष्ठी का आयोजन

ओके:::मकुंदा गांव में गोपालक किसान गोष्ठी का आयोजन फोटो :– गोष्ठी को संबोधित करते बीएस खन्ना दूध उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना हैइटकी़ दुग्ध दिवस के मौके पर गुरुवार को मकुंदा गांव में गोपालक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया़ नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दुग्ध संग्रह केंद्र परिसर में आयोजित गोष्ठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:58 PM

ओके:::मकुंदा गांव में गोपालक किसान गोष्ठी का आयोजन फोटो :– गोष्ठी को संबोधित करते बीएस खन्ना दूध उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना हैइटकी़ दुग्ध दिवस के मौके पर गुरुवार को मकुंदा गांव में गोपालक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया़ नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दुग्ध संग्रह केंद्र परिसर में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोर्ड के महानिदेशक बीएस खन्ना शामिल थे़ उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है़ इसके लिए बोर्ड द्वारा प्रयास किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014–2015 में बोर्ड को 60 लाख रुपये की राशि लाभांश के रूप में प्राप्त हुई़ इसमें 57 लाख रुपये का वितरण गोपालकों के बीच किया गया है़ गोष्ठी को बोर्ड के श्रीनिवासन रेड्डी, अभिषेक कुमार व डॉ शौकत अली सहित अन्य ने संबोधित किया़ गोष्ठी की शुरुआत बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिन मनाने के साथ की गयी़ गोष्ठी में मिलन मिश्रा, आनंद सिंह, प्रियका टोप्पो, अमित तिवारी, पीएस तिवारी, अर्जुन गोप, वीरेंद्र गोप, सागर पासवान, शिवधन साहू, रामदेव साहू, प्रदीप तिवारी, अजय गोप, बिरोनिका कुजूर व सुशील कुजूर सहित अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version