जिप प्रत्याशियों ने लगाया जोर…ओके
जिप प्रत्याशियों ने लगाया जोर…ओके फोटो 01: जनसंपर्क करने निकले जिप प्रत्याशी रोशन लालफोटो 02: मतदाताओं से संपर्क करते अब्दुल्ला अंसारीखलारी. खलारी प्रखंड में तीसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद प्रत्याशियों ने जोर-अजमाइश शुरू कर दी है. पांच दिसंबर को मतदान होना है. खलारी में प्रखंड दो जिला परिषद सीट है. दोनों […]
जिप प्रत्याशियों ने लगाया जोर…ओके फोटो 01: जनसंपर्क करने निकले जिप प्रत्याशी रोशन लालफोटो 02: मतदाताओं से संपर्क करते अब्दुल्ला अंसारीखलारी. खलारी प्रखंड में तीसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद प्रत्याशियों ने जोर-अजमाइश शुरू कर दी है. पांच दिसंबर को मतदान होना है. खलारी में प्रखंड दो जिला परिषद सीट है. दोनों सीट पर जोरदार टक्कर होने की संभावना है. इस चुनाव प्रचार में सबसे अधिक जोर जिला परिषद प्रत्याशी ही लगा रहे है. पश्चिमी क्षेत्र से जिप प्रत्याशी रोशन लाल ने करकट्टा, धमधमिया, बाजारटांड़, खिलान धौड़ा व केडी, रतिया गंझू ने बुकबुका, शिवपुरी, हुटाप व खलारी बाजारटांड़, भरत रजक ने खलारी बाजारटांड़, सरना, मायापुर, जोराकाठ, दुली व करकट्टा, विश्वनाथ गंझू ने मायापुर, हुटाप व जेहलीटांड़ का दौरा कर वोट मांगा. इधर, अनिल पासवान, अनिल गंझू, सरस्वती देवी अब्दुल्ला अंसारी ने भी जनसंपर्क कर समर्थन मांगा.