मृदुला बनीं राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक
मृदुला बनीं राज्य पोषण मिशन की महानिदेशकभाटिया को श्रम विभाग का सचिव बनाया, पलामू आयुक्त का प्रभार खंडेलवाल कोरांची : राज्य सरकार ने मृदुला सिन्हा को राज्य पोषण मिशन का महानिदेशक बनाया है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर रहे एमएस भाटिया को श्रम विभाग का सचिव बनाया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. […]
मृदुला बनीं राज्य पोषण मिशन की महानिदेशकभाटिया को श्रम विभाग का सचिव बनाया, पलामू आयुक्त का प्रभार खंडेलवाल कोरांची : राज्य सरकार ने मृदुला सिन्हा को राज्य पोषण मिशन का महानिदेशक बनाया है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर रहे एमएस भाटिया को श्रम विभाग का सचिव बनाया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पलामू आयुक्त के पद पर कार्यरत जॉन पास्कल लकड़ा इसी माह रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल को पलामू आयुक्त का प्रभार दिया गया है.