लवकुश के मत्रि सहित रामगढ़ से दो शार्प शूटर पकड़ाये(जोड़ )
लवकुश के मित्र सहित रामगढ़ से दो शार्प शूटर पकड़ाये(जोड़ )संवाददाता, रांची रांची पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद को गोली मारने के मामले में रामगढ़ से एक शार्प शूटर को हिरासत में लिया है़ बताया जाता है कि वह मुख्य अारोपी लवकुश शर्मा का दोस्त है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है़ […]
लवकुश के मित्र सहित रामगढ़ से दो शार्प शूटर पकड़ाये(जोड़ )संवाददाता, रांची रांची पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद को गोली मारने के मामले में रामगढ़ से एक शार्प शूटर को हिरासत में लिया है़ बताया जाता है कि वह मुख्य अारोपी लवकुश शर्मा का दोस्त है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है़ बताया जाता है कि लवकुश शर्मा का यह दोस्त घटना के दिन रांची में ही था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद अहम सुराग मिलने की संभावना है़