दिसंबर तक निबंधन नहीं कराने पर कार्रवाई

दिसंबर तक निबंधन नहीं कराने पर कार्रवाईविशेष संवाददाता, रांची वाणिज्य कर सचिव निधि खरे ने दिसंबर तक अनिबंधित व्यापारियों द्वारा निबंधन नहीं कराये जाने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है. वैसे व्यापारियों से कर वसूली का आदेश दिया है, जिनके पक्ष में किसी न्यायालय का स्टे अॉर्डर नहीं है. उन्होंने चेंबर प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 11:09 PM

दिसंबर तक निबंधन नहीं कराने पर कार्रवाईविशेष संवाददाता, रांची वाणिज्य कर सचिव निधि खरे ने दिसंबर तक अनिबंधित व्यापारियों द्वारा निबंधन नहीं कराये जाने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है. वैसे व्यापारियों से कर वसूली का आदेश दिया है, जिनके पक्ष में किसी न्यायालय का स्टे अॉर्डर नहीं है. उन्होंने चेंबर प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्देश जारी किया. सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य में अनिबंधित व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर व्यापार किया जा रहा है. सरकार द्वारा निबंधन प्रक्रिया सरल किये जाने के बावजूद ऐसे व्यापारियों द्वारा वैट के तहत निबंधन नहीं कराया जा रहा है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. चेंबर द्वारा अनिबंधित व्यापारियों के साथ किये गये व्यापार का बिलवार ब्योरा देने में कठिनाइयों का उल्लेख करने के बाद उन्होंने बिलवार त्रैमासिक ब्योरा देने में सशर्त छूट दी है. विक्रेता और क्रेता द्वारा दिये त्रैमासिक ब्योरे में भारी अंतर होने की वजह से व्यापारियों को नोटिस दिया जा रहा है. मिलान के बाद तैयार किये गये आंकड़ों में 10 प्रतिशत से अधिक का अंतर होने पर विभाग द्वारा नोटिस दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version