अब सरकार खोजेगी अलबर्ट की अस्थि को
रांची: शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की अस्थि को अब झारखंड सरकार अपने स्तर से भी खोजेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी पहल आरंभ कर दी है. उन्होंने अपने प्रधान सचिव संजय कुमार को इस कार्य के लिए अधिकृत कर दिया है. उन्हें रक्षा मंत्रालय से लेकर सेना से बात करने की जवाबदेही दी गयी है. […]
रांची: शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की अस्थि को अब झारखंड सरकार अपने स्तर से भी खोजेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी पहल आरंभ कर दी है. उन्होंने अपने प्रधान सचिव संजय कुमार को इस कार्य के लिए अधिकृत कर दिया है. उन्हें रक्षा मंत्रालय से लेकर सेना से बात करने की जवाबदेही दी गयी है. साथ ही त्रिपुरा सरकार, प. बंगाल सरकार व बांग्लादेश सरकार से भी प्रधान सचिव संपर्क करेंगे.
गौरतलब है कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अलबर्ट एक्का शहीद हो गये थे. उसी दौरान उन्हें दफना दिया गया था, पर कहां दफनाया गया यह किसी को नहीं पता. अब शहीद की पत्नी बलमदीना एक्का बीमार हैं. वह चाहती हैं कि किसी तरह से उनके पति की मिट्टी या अस्थि उनके पास लायी जाये.
उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है. बलमदीना का पत्र मिलते ही मुख्यमंत्री ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. उन्होंने प्रधान सचिव से शीघ्रता से इस मामले में पहल करने का निर्देश दिया है. ताकि शहीद की पत्नी की इच्छा पूरी हो सके.