एक वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट जारी करेंगे सीएम, सीएम ने मंत्रियों से मांगी एक साल की रिपोर्ट
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने सभी मंत्रियों से एक साल की रिपोर्ट मांगी है. मंत्रियों द्वारा अपने-अपने विभागों में किये गये कार्यों की एक रिपोर्ट सीएम ने 15 दिसंबर तक मांगी है. गौरतलब है कि रघुवर दास सरकार का एक साल 28 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस दिन मुख्यमंत्री अपने एक […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने सभी मंत्रियों से एक साल की रिपोर्ट मांगी है. मंत्रियों द्वारा अपने-अपने विभागों में किये गये कार्यों की एक रिपोर्ट सीएम ने 15 दिसंबर तक मांगी है.
गौरतलब है कि रघुवर दास सरकार का एक साल 28 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस दिन मुख्यमंत्री अपने एक वर्ष के कार्यकाल पर एक रिपोर्ट जारी करेंगे. इसकी तैयारी भी विभागों द्वारा आरंभ कर दी गयी है.
मंत्रियों को उपलब्धि सार्वजनिक करने का निर्देश : सीएम ने मंत्रियों व विभागीय सचिवों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धि सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया है. उन्हें हर तीन माह पर विभाग की उपलब्धियां व योजनाओं की जानकारी जनता को देने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सीएम ने तिथि भी निर्धारित कर दी है कि कौन सा विभाग कब प्रेस कांफ्रेंस कर रिपोर्ट जारी करेगा.
पीएम को भी सौंपी जायेगी रिपोर्ट : सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने एक वर्ष के कार्यकाल पर बनायी जा रही रिपोर्ट को प्रधानमंत्री को भी सौंपेंगे. प्रधानमंत्री के 27 दिसंबर को रांची आने की संभावना है. बताया गया कि इसी दौरान उन्हें सीएम सरकार के कामकाज पर रिपोर्ट भी सौंपेंगे. इसके बाद इस रिपोर्ट को जनता के समक्ष सार्वजनिक किया जायेगा.