20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने चलाया अभियान

डोरंडा कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने चलाया अभियानतसवीरें ट्रैक पर हैं फूलटोली को कॉलेज ने लिया गोदनिकाला स्वच्छता रैलीरांची़ डोरंडा कॉलेज एनएसएस के छात्र-छत्राअों ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर से स्वच्छता रैली निकाली़ साथ ही कडरू स्थित स्लम बस्ती में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थी एजी मोड़, […]

डोरंडा कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने चलाया अभियानतसवीरें ट्रैक पर हैं फूलटोली को कॉलेज ने लिया गोदनिकाला स्वच्छता रैलीरांची़ डोरंडा कॉलेज एनएसएस के छात्र-छत्राअों ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर से स्वच्छता रैली निकाली़ साथ ही कडरू स्थित स्लम बस्ती में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थी एजी मोड़, मेकन गेट, मुख्य डाकघर, मछली पार्क, कडरू अोवरब्रीज के नीचे से होते हुए स्लम बस्ती फूल टोली पहुंचे. फूलटोली में करीब 200 घरों में जाकर वहां के लोगों के साथ चौपाल लगाया गया. स्वच्छता जागरुकता पर विस्तार से चर्चा की गयी. डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि डोरंडा कॉलेज द्वारा बस्ती को गोद लेकर इसे आदर्श बनाया जायेगा. बस्ती में नि:शुल्क कोचिंग, कंप्यूटर, सिलाई आदि केंद्र बनेंगे़ मौके पर प्रो अमित कुमार, प्रो तापापद महतो, इमरान, अंकित अशोक, देबू, लवली, रोहन राम, बबलू टोप्पो, माला, शकुंतला, बेबी, पार्वती, सूरज, चिंटू, गुड्डी आदि मौजूद थे़ 28 नवंबर को डोरंडा कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें