डोरंडा कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने चलाया अभियान

डोरंडा कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने चलाया अभियानतसवीरें ट्रैक पर हैं फूलटोली को कॉलेज ने लिया गोदनिकाला स्वच्छता रैलीरांची़ डोरंडा कॉलेज एनएसएस के छात्र-छत्राअों ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर से स्वच्छता रैली निकाली़ साथ ही कडरू स्थित स्लम बस्ती में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थी एजी मोड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:21 PM

डोरंडा कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने चलाया अभियानतसवीरें ट्रैक पर हैं फूलटोली को कॉलेज ने लिया गोदनिकाला स्वच्छता रैलीरांची़ डोरंडा कॉलेज एनएसएस के छात्र-छत्राअों ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर से स्वच्छता रैली निकाली़ साथ ही कडरू स्थित स्लम बस्ती में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थी एजी मोड़, मेकन गेट, मुख्य डाकघर, मछली पार्क, कडरू अोवरब्रीज के नीचे से होते हुए स्लम बस्ती फूल टोली पहुंचे. फूलटोली में करीब 200 घरों में जाकर वहां के लोगों के साथ चौपाल लगाया गया. स्वच्छता जागरुकता पर विस्तार से चर्चा की गयी. डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि डोरंडा कॉलेज द्वारा बस्ती को गोद लेकर इसे आदर्श बनाया जायेगा. बस्ती में नि:शुल्क कोचिंग, कंप्यूटर, सिलाई आदि केंद्र बनेंगे़ मौके पर प्रो अमित कुमार, प्रो तापापद महतो, इमरान, अंकित अशोक, देबू, लवली, रोहन राम, बबलू टोप्पो, माला, शकुंतला, बेबी, पार्वती, सूरज, चिंटू, गुड्डी आदि मौजूद थे़ 28 नवंबर को डोरंडा कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version