सीएस-डीजीपी ने खेलगांव व बीआइटी का दौरा किया

सीएस-डीजीपी ने खेलगांव व बीआइटी का दौरा कियाराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सतर्कतासंवाददाता, रांचीराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के रांची आगमण को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा और डीजीपी डीके पांडेय ने शुक्रवार को खेलगांव और बीआइटी का दौरा किया. उनके साथ एडीजी अभियान एसएन प्रधान, सीएमडी सीसीएल, आयुक्त केके खंडेलवाल, डीसी मनोज कुमार, सिटी एसपी जया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:23 PM

सीएस-डीजीपी ने खेलगांव व बीआइटी का दौरा कियाराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सतर्कतासंवाददाता, रांचीराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के रांची आगमण को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा और डीजीपी डीके पांडेय ने शुक्रवार को खेलगांव और बीआइटी का दौरा किया. उनके साथ एडीजी अभियान एसएन प्रधान, सीएमडी सीसीएल, आयुक्त केके खंडेलवाल, डीसी मनोज कुमार, सिटी एसपी जया राय समेत अन्य अधिकारी थे. अधिकारियों ने खेलगांव स्थित कार्यक्रम स्थल और बीआइटी की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नौ और 10 जनवरी को दो दिन के लिए रांची आ रहे हैं. खेलगांव में आयोजित निखिल बंग साहित्य सम्मेलन और बीआइटी मेसरा में दीक्षांत समारोह में वह भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version