एसीबी में पदस्थापित एसपी के बीच काम का बंटवारा
एसीबी में पदस्थापित एसपी के बीच काम का बंटवारा रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के चीफ आइजी मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को एसीबी में पदस्थापित सभी एसपी के बीच काम का बंटवारा कर दिया है. एसीबी डिवीजन धनबाद और दुमका का काम एसपी सुदर्शन मंडल, हजारीबाग डिवीजन का काम अमरनाथ मिश्रा, चाईबासा डिवीजन का […]
एसीबी में पदस्थापित एसपी के बीच काम का बंटवारा रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के चीफ आइजी मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को एसीबी में पदस्थापित सभी एसपी के बीच काम का बंटवारा कर दिया है. एसीबी डिवीजन धनबाद और दुमका का काम एसपी सुदर्शन मंडल, हजारीबाग डिवीजन का काम अमरनाथ मिश्रा, चाईबासा डिवीजन का काम एसपी कुसुम पुनिया, एसीबी प्रशासन का एसपी निरंजन कुमार, रांची और पलामू डिवीजन का काम देवेंद्र ठाकुर और एसीबी के स्पेशल सेल का काम प्रभारी एसपी आलोक कुमार संभालेंगे. आइजी ने सभी के बीच काम का बंटवारा करते हुए उन्हें एसीबी के सभी डिवीजन को सुदृढ़ बनाने और टीम के समन्वय बनाकर काम करने को कहा है.