वुमेन इन पब्लिक सेक्टर की बैठक, सम्मेलन आज

वुमेन इन पब्लिक सेक्टर की बैठक, सम्मेलन आज रांची. वुमेन इन पब्लिक सेक्टर की इस्टर्न रीजन एक्जीक्यूिटव बॉडी फोरम की बैठक रांची के होटल पिनाकल में हुई. सीसीएल द्वारा आयोजित बैठक में सीएमपीडीआइ, मेकन, इंडियन ऑयल, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी जैसे अन्य सार्वजनिक उपक्रम की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 28 नवंबर को नेहरू सांस्कृतिक केंद्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:23 PM

वुमेन इन पब्लिक सेक्टर की बैठक, सम्मेलन आज रांची. वुमेन इन पब्लिक सेक्टर की इस्टर्न रीजन एक्जीक्यूिटव बॉडी फोरम की बैठक रांची के होटल पिनाकल में हुई. सीसीएल द्वारा आयोजित बैठक में सीएमपीडीआइ, मेकन, इंडियन ऑयल, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी जैसे अन्य सार्वजनिक उपक्रम की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 28 नवंबर को नेहरू सांस्कृतिक केंद्र, जवाहर नगर में देश भर से आयी लगभग 300 महिला प्रतिनिधि फोरम के रिजनल की चैप्टर मीट में भाग लेंगी. कार्यक्रम 11 बजे से प्रारंभ होगा. पंजीकरण 9.30 से शुरू हो जाएगा. बैठक में आंतरिक समस्या प्रक्रिया, सदस्यता अभियान, नये सार्वजनिक उपक्रमों से फोरम को जोड़ने व सीएसआर जैसे विषयों पर चर्चा हुई . बैठक में फोरम के रांची चैप्टर की संयोजक रेखा सिंह एवं अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version