53 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू

53 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न रांची : राज्य के 53 उच्च विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को जिला स्कूल में संपन्न हुई़ कार्यशाला में नवनियुक्त 79 शिक्षकों ने भाग लिया़ कार्यशाला का उदघाटन शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने की़ शिक्षा सचिव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

53 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न रांची : राज्य के 53 उच्च विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को जिला स्कूल में संपन्न हुई़ कार्यशाला में नवनियुक्त 79 शिक्षकों ने भाग लिया़ कार्यशाला का उदघाटन शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने की़ शिक्षा सचिव ने कहा कि 53 उच्च विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स शुरू किया गया है़ अगले वर्ष सौ और विद्यालयों में इसकी पढ़ाई शुरू होगी़ उन्होंने शिक्षकों से निष्ठापूर्वक अध्यापन करने के लिए कहा. माध्यमिक शिक्षा निदशेक मनीष रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों की क्षमता बढ़ेगी़ मौके पर माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक शशि कुमार मिश्रा, वाधवानी फाउंडेशन के विशाल राज समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version