डॉ विनीत पर हमले की बात सही

डॉ विनीत पर हमले की बात सही एफएसएल की जांच में हुई फायरिंग की पुष्टि रांची: सदर थाना क्षेत्र के खंटगा पेट्रोल पंप के समीप डॉ विनीत पर हमला और उनकी कार पर फायरिंग की बात को पुलिस ने अनुसंधान में सही पाया है. फायरिंग होने की पुष्टि एफएसएल की जांच में हुई थी. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

डॉ विनीत पर हमले की बात सही एफएसएल की जांच में हुई फायरिंग की पुष्टि रांची: सदर थाना क्षेत्र के खंटगा पेट्रोल पंप के समीप डॉ विनीत पर हमला और उनकी कार पर फायरिंग की बात को पुलिस ने अनुसंधान में सही पाया है. फायरिंग होने की पुष्टि एफएसएल की जांच में हुई थी. हालांकि गोली किसने चलायी थी और उसका मकसद क्या था, यह पता नहीं चला. पुलिस अनुसंधान में जानकारी एकत्र नहीं कर सकी. घटना में शामिल बाइक सवार दो अपराधी कौन थे. इस बिंदु पर अनुसंधान जारी है. उल्लेखनीय 21 सितंबर को डॉ विनीत पर टाटीसिलवे से लौटने के क्रम में खेलगांव मोड़ के पास जानलेवा हमला हुआ था. अपराधियों ने उनकी कार पर फायरिंग की थी. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम गोली के दो खोखे बरामद किये थे. गोली के दोनाें खोखे एक जगह पर रखे थे. घटना को लेकर पुलिस को आरंभ से इस बात पर संदेह था कि कार पर फायरिंग नहीं की गयी. इस वजह से पुलिस ने कार की जांच एफएसएल की टीम से करायी थी. जांच के दौरान एफएसएल के अधिकारियों ने कार में गोली फायरिंग किये जाने की बात को सही पाया है.

Next Article

Exit mobile version