25 गरीब लड़कियों की अपने खर्च पर शादी करायेंगे अनिल जालान

25 गरीब लड़कियों की अपने खर्च पर शादी करायेंगे अनिल जालानमुख्यमंत्री के आह्रान के बाद की घोषणावरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गरीब लड़कियों की शादी कराने के लिए समाज के लोगों से आगे आने का आह्रान गुरुवार को किया गया था. इसके ठीक अगले ही दिन समाजसेवी अनिल जालान ने 31 जनवरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

25 गरीब लड़कियों की अपने खर्च पर शादी करायेंगे अनिल जालानमुख्यमंत्री के आह्रान के बाद की घोषणावरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गरीब लड़कियों की शादी कराने के लिए समाज के लोगों से आगे आने का आह्रान गुरुवार को किया गया था. इसके ठीक अगले ही दिन समाजसेवी अनिल जालान ने 31 जनवरी के दिन अपने विवाह सालगिरह के अवसर पर 25 गरीब लड़कियों की शादी अपने खर्चे पर कराने की घोषणा की है. भाजपा नेता ने नूरी परवीन को इलाज के लिए 51 हजार रुपये दिये भाजपा नेता संजय सेठ ने अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर कलाल टोली की नूरी परवीन को इलाज के लिए 51 हजार रुपये की मदद की है. वह पिछले कई सालों से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण वह इलाज नहीं करा पा रही थी. 32वीं सालगिरह के मौके पर श्री सेठ ने उसके घर जाकर उसे 51 हजार रुपये नकद सौंपा. उनके साथ भाजपा नेता संजय जायसवाल, राकेश चौधरी व संजीव साहू भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version