पे कमीशन रिपोर्ट को लेकर धरना
पे कमीशन रिपोर्ट को लेकर धरनाफोटो : कौशिक रांची . नेशनल फेडरेशन पोस्टल इंप्लाई यूनियन व ऑल इंडिया इंप्लाई यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्रधान डाक घर डोरंडा के पास धरना दिया गया. यूनियन के नवल किशोर मंडल ने कहा कि 7 वें पे कमीशन रिपोर्ट में केवल उच्च अधिकारियों का ध्यान रखा […]
पे कमीशन रिपोर्ट को लेकर धरनाफोटो : कौशिक रांची . नेशनल फेडरेशन पोस्टल इंप्लाई यूनियन व ऑल इंडिया इंप्लाई यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्रधान डाक घर डोरंडा के पास धरना दिया गया. यूनियन के नवल किशोर मंडल ने कहा कि 7 वें पे कमीशन रिपोर्ट में केवल उच्च अधिकारियों का ध्यान रखा गया है. कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने दोबारा रिपोर्ट बनाने की बात कही. धरना को काशी नाथ कश्यप, बन्नू साह, विवेक, किशोर ने भी संबोधित किया.