अप्रैल से शुरू होगा एयरपोर्ट से कार्गो ऑपरेशन

अप्रैल से शुरू होगा एयरपोर्ट से कार्गो आॅपरेशन – पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में निर्माण कार्य शुरू – दो करोड़ से अधिक होगा खर्च संवाददाता, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अप्रैल 2016 से कार्गो आॅपरेशन शुरू होगा. इसके लिए ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:55 PM

अप्रैल से शुरू होगा एयरपोर्ट से कार्गो आॅपरेशन – पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में निर्माण कार्य शुरू – दो करोड़ से अधिक होगा खर्च संवाददाता, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अप्रैल 2016 से कार्गो आॅपरेशन शुरू होगा. इसके लिए ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि कार्गो आॅपरेशन का कार्य पहले आउटसोर्स से करवाना था लेकिन एयरपोर्ट ऑथिरिटी आॅफ इंडिया अब खुद इस कार्य को करेगा. पिछले दिनों डॉ रेणु सिंह (सीनियर इकोनोमिक एडवाइजर टू मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एवियेशन) के साथ इस पर विस्तार से चर्चा हुई है. सिविल व इलोक्ट्रोनिक्स कार्य में दो करोड़ से अधिक राशि खर्च की जायेगी. कार्गो आॅपरेशन शुरू करने के लिए अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन लगायी जायेगी. इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगेगा. कार्गो आॅपरेशन शुरू करने के लिए मैन पावर भी बढ़ाया जायेगा. कर्मचारियों व अधिकारियों की नियुक्ति दो शिफ्ट में की जायेगी. इसके लिए दो ऑफिसर, पांच नन एक्जीक्यूटिव व टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर निजी गार्ड की नियुक्ति की जायेगी. अभी क्या है व्यवस्था वर्तमान में सामानों को सीधे बिना जांच किये हुए टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया जाता है. बंद पैकेट में क्या है, वह टर्मिनल बिल्डिंग में जांच के बाद ही पता चलता है. कार्गो आपरेशन शुरू होने से सामान लानेवाले व्यक्ति की पहचान व बंद पैकेट में क्या है, उसकी जांच टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने से पूर्व ही हो जायेगी. बढ़ेगी सामानों की आवाजाही कार्गो आॅपरेशन शुरू होने से झारखंड से सामानों को दूसरे राज्यों व दूसरे देशों में आसानी से भेजा जा सकता है. वहीं दूसरे राज्यों से भी सामानों की आपूर्ति आसानी से झारखंड में हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version