लवली रेसिडेंसी का भूमि पूजन
लवली रेसिडेंसी का भूमि पूजन रांची़ सिंह इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड का हाउसिंग प्रोजेक्ट लवली रेसिडेंसी का भूमि पूजन हुआ़ भूमि पूजन के बाद ऑन स्पॉट पांच लोगों ने फ्लैट की बुकिंग करायी़ बुकिंग करानेवाले ग्राहकोें को आकर्षक उपहार दिये गये़ लवली रेसिडेंसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा़ पूरे हाउसिंग एरिया में वाई-फाई की […]
लवली रेसिडेंसी का भूमि पूजन रांची़ सिंह इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड का हाउसिंग प्रोजेक्ट लवली रेसिडेंसी का भूमि पूजन हुआ़ भूमि पूजन के बाद ऑन स्पॉट पांच लोगों ने फ्लैट की बुकिंग करायी़ बुकिंग करानेवाले ग्राहकोें को आकर्षक उपहार दिये गये़ लवली रेसिडेंसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा़ पूरे हाउसिंग एरिया में वाई-फाई की सुविधा होगी़ कंपनी के एमडी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में पांच नये प्रोजेक्ट होंगे़ कंपनी मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को भी सस्ते दर पर फ्लैट उपलब्ध करायेगी़