4.21 करोड़ की लागत से सुंदर बनेगा सुतिआंबे पहाड़
4.21 करोड़ की लागत से सुंदर बनेगा सुतिआंबे पहाड़रांची. राजधानी के पिठौरिया का सुतिआंबे पहाड़ को सरकार धरोहर के रूप में विकसित करेगी. पहाड़ की सुंदरता बचाये रखने के लिए सरकार ने 4.21 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है. पहाड़ को पर्यटन के लिए विकसित भी किया जायेगा और कई सुविधाएं भी बहाल […]
4.21 करोड़ की लागत से सुंदर बनेगा सुतिआंबे पहाड़रांची. राजधानी के पिठौरिया का सुतिआंबे पहाड़ को सरकार धरोहर के रूप में विकसित करेगी. पहाड़ की सुंदरता बचाये रखने के लिए सरकार ने 4.21 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है. पहाड़ को पर्यटन के लिए विकसित भी किया जायेगा और कई सुविधाएं भी बहाल की जायेगी. पहाड़ में पर्यटकों के लिए पाथवे, बैठने की जगह, पार्क और अन्य पौधों का संरक्षण भी किया जायेगा. पहाड़ के चारों तरफ बिजली की व्यवस्था भी बहाल की जायेगी. पर्यटन विभाग ने इस संबंध में कंपनियों से आवेदन भी मंगाये हैं.