ग्रामीण बस सेवा आरंभ होगी : सीएम

ग्रामीण बस सेवा आरंभ होगी : सीएमपरिवहन विभाग की समीक्षा मार्च 2017 से रांची-बरकाकाना रेल लाइन आरंभ होगीरांची–लोहरदगा–टोरी लाइन मार्च 2016 से आरंभ होगीमार्च 2016 से पूरे राज्य में स्मार्ट कार्ड लाइसेंसवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जल्द ही ग्रामीण बस सेवा आरंभ होगी. उन्होंने इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

ग्रामीण बस सेवा आरंभ होगी : सीएमपरिवहन विभाग की समीक्षा मार्च 2017 से रांची-बरकाकाना रेल लाइन आरंभ होगीरांची–लोहरदगा–टोरी लाइन मार्च 2016 से आरंभ होगीमार्च 2016 से पूरे राज्य में स्मार्ट कार्ड लाइसेंसवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जल्द ही ग्रामीण बस सेवा आरंभ होगी. उन्होंने इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देश भी दिया है. वह शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने कहा कि ग्रामीण बस सेवा से गांव के विकास में तेजी आयेगी. दर निर्धारण में आमलोगों व जनप्रतिनिधियों से संबंधित संगठनों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है. सीएम ने शहर में छोटे रूट पर ई–रिक्शा चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक को नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. मार्च 2017 से रांची-बरकाकाना रेल लाइन आरंभ होगीबैठक में परिवहन विभाग के सचिव रतन कुमार ने जानकारी दी कि राज्य के 24 में से 14 जिलों में अभी स्मार्ट कार्ड लाईसेंस योजना चल रही है. मार्च 2016 तक इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा. वाहन चोरी रोकने के लिये भी नयी कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था की जा रही है. कोडरमा–रांची (200 किलोमीटर) रेलखंड योजना में कोडरमा से हजारीबाग 80 किलोमीटर रेल परिचालन शुरू हो चुका है. हजारीबाग–बरकाकाना (57 किलोमीटर ) को मार्च 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. बरकाकाना–रांची (65 किलोमीटर) पर रेल परिचालन मार्च 2017 तक प्रारंभ कर दिया जायेगा. कोडरमा–गिरिडीह(100 किलोमीटर) में केवल महेशमुंडा– गिरिडीह (22 किलोमीटर) में काम बाकी है, इसे भी इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है. रांची–लोहरदगा–टोरी (113 किलोमीटर) में बड़कीचापी–टोरी (30किमी) लाइन मार्च 2016 तक पूरा कर परिचालन शुरु कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री दास ने कोडरमा तिलैया (14 किलोमीटर) हंसडीहा से गोड्डा नयी रेल लाइन (32.46 किलोमीटर) के कार्य में भी तेजी लाने का निदेश दिया .बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत भारी मोटर वाहन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिये धनबाद, सरायकेला, खरसावां व देवघर में 10–10 एकड़ भूमि चिह्नित कर भारी मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया गया है. लंबी दूरी की एसी डीलक्स बस का काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. इसे देखते हुए रांची–जमशेदपुर के लिए तीन बसों की दो खेप के लिए परमिट निर्गत कर दिया गया है. बैठक में सदस्य राजस्व पर्षद विष्णु कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version