छह साल में करोड़ों वसूली घूस
छह साल में करोड़ों वसूली घूसस्वीकृत हुए 4800 नक्शा1005 नक्शे निगम में लंबित180 नक्शे हुए रिजेक्टउत्तम महतो, रांची रांची नगर निगम के इंजीनियरों और अफसरों ने नक्शा पास करने के लिये घूस में करोड़ों रुपये की वसूली की है. पिछले छह सालों में निगम में महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित बाबुओं, इंजीनियरों-अफसरों ने करोड़ों रुपये की […]
छह साल में करोड़ों वसूली घूसस्वीकृत हुए 4800 नक्शा1005 नक्शे निगम में लंबित180 नक्शे हुए रिजेक्टउत्तम महतो, रांची रांची नगर निगम के इंजीनियरों और अफसरों ने नक्शा पास करने के लिये घूस में करोड़ों रुपये की वसूली की है. पिछले छह सालों में निगम में महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित बाबुओं, इंजीनियरों-अफसरों ने करोड़ों रुपये की बंदरबांट में सत्ता शिखर पर बैठे लोगों को भी शामिल किया है. घूस की यह मोटी रकम छोटे व बड़े नक्शे को पास करने के एवज में आम लोगों से वसूली गयी है. वर्ष 2009 में रांची नगर निगम को नक्शा स्वीकृति का अधिकार दिया गया था. उसके बाद से ही नक्शे में घूस का खेल अपने चरम पर है. 1100 बड़े और 3700 छोटे नक्शे का हुआ निबटारावर्ष 2009 के बाद से पिछले छह सालों में रांची नगर निगम के पास 6,100 आवेदन आये. इसमें से 4,800 नक्शों को स्वीकृति दी गयी. इन नक्शों में 3700 छोटे भवनों के नक्शे थे और करीब 1100 बहुमंजिली इमारतों के नक्शे थे. अपवादों को छोड़ कर औसतन बड़े नक्शों से 30 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से और छोटे नक्शों से 15 रुपये की दर से घूस वसूली गयी. इस हिसाब से बहुमंजिली इमारतों के नक्शा स्वीकृति में ही केवल 35 करोड़ की राशि वसूली गयी. वहीं छोटे नक्शे के स्वीकृति में साढ़े पांच करोड़ से अधिक की राशि वसूली गयी.बहुमंजिली इमारतों की घूस का गणितछह वर्षों में स्वीकृत हुए 1100 बहुमंजिली इमारतों के नक्शेएक नक्शा का औसत क्षेत्रफल 10 हजार वर्गफीटएक वर्गफीट की घूस की दर 30 रुपयेइस प्रकार एक नक्शा पर ली गयी घूस : तीन लाख रुपये1100 नक्शा पर ली गयी घूस : 33 करोड़ करोड़ रुपयेछोटे भवनों पर भी वसूली गया घूस एक नक्शा का औसत क्षेत्रफल : 1000 वर्गफीटएक वर्गफीट घूस की दर : 10-15 रुपयेइस प्रकार एक नक्शा पर ली गयी घूस :10 से 15 हजार तक3700 नक्शे से ली गयी घूस 10 हजार की दर से 3.70 करोड़ रुपये