ओके:::इटकी में जुबली समारोह कल

ओके:::इटकी में जुबली समारोह कल इटकी. सीएनआई चर्च की इटकी पेरिस के तत्वावधान में 29 नवंंबर को चर्च परिसर में छोटानागपुर डियोकिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डियोकिस सभा के उप सभापति पुरोहित निर्मल समद शामिल होंगे. समारोह की शुरुआत प्रात: 7:30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:43 PM

ओके:::इटकी में जुबली समारोह कल इटकी. सीएनआई चर्च की इटकी पेरिस के तत्वावधान में 29 नवंंबर को चर्च परिसर में छोटानागपुर डियोकिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डियोकिस सभा के उप सभापति पुरोहित निर्मल समद शामिल होंगे. समारोह की शुरुआत प्रात: 7:30 बजे धन्यवादी अाराधना से होगी. परिसर में स्थापित जुबली स्मारक शिलापट्ट का अनावरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. समारोह की तैयारी को लेकर पेरिस सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.

Next Article

Exit mobile version